हरदोई में क्रिटिकल केयर यूनिट को फिर जमीन की तलाश शुरू
Hardoi News - हरदोई में क्रिटिकल केयर यूनिट के भवन का निर्माण एक साल से अटका हुआ है। पहले जमीन चिह्नित हुई थी, लेकिन बाद में रोक लग गई। अब मेडिकल कॉलेज के आसपास नई जमीन की तलाश की जा रही है। करीब 30 करोड़ रुपये की...
हरदोई। एक साल से क्रिटिकल केयर यूनिट के भवन बनने के लिए जमीन चिह्नित नहीं हो पा रही है। एक बार जमीन चिह्नित हुई पर उसमें रोक लग गई। फिर जिम्मेदारों ने क्रिटिकल केयर यूनिट का भवन बनाने के लिए जमीन को तलाशना शुरू की है। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का भवन बनना है। तीन माह पहले मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल परिसर में आईपीडी भवन के सामने क्रिटिकल केयर यूनिट के भवन निर्माण के लिए काम चालू किया गया था। भूमि को बराबर करने का काम किया गया, लेकिन इसी बीच कुछ आपत्तियां मौखिक रूप से आने पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया। इसके बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। अब फिर से इस भवन को बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के आसपास या फिर नर्सिंग कॉलेज के आसपास में जमीन को तलाशने के लिए विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है। इस क्रिटिकल केयर यूनिट के बन जाने से अत्यंत गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया होगी। जिस तरह से आईसीयू वार्ड में मरीजों की देखभाल होती है। उसी तरह से इस क्रिटिकल केयर भवन में भी मरीज की देखभाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।