Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCouple Loses Bag with Jewelry and Cash in E-Rickshaw Police Successfully Recovers It

गाड़ी में छूटी जेवर भरी बैग को पुलिस ने दंपति को सौंपा

Hardoi News - उन्नाव के दंपति का जेवर और नकदी भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया। दंपति ने थाने पहुंचकर मदद मांगी। पुलिस ने रिक्शा की खोजबीन कर बैग बरामद किया और दंपति को सौंप दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 21 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी में छूटी जेवर भरी बैग को पुलिस ने दंपति को सौंपा

सांडी। रिश्तेदारी में जा रहे उन्नाव के दंपति का जेवर और नकदी भरा बैग ई-रिक्शे में छूट गया। इस पर पीड़ितों ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई। पुलिस ने रिक्शा तलाश कर बैग बरामद कर दंपति को सौंप दिया। गुरुवार की सुबह उन्नाव के थाना बांगरमऊ के गंजमुरादाबाद के फत्तेपुर खालसा निवासी गुड्डी हरपालपुर थाने के गांव ककरा स्थित रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में आई थी। शुक्रवार की सुबह वह ककरा से ई-रिक्शा पर सवार होकर साण्डी तिराहा उतर गई। उनका जेवर और नकदी भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया। जानकारी पर ई-रिक्शा की तलाश की गई पर पता नहीं चलने पर थाने पर गुहार लगाई गई। नतीजन एसआई रिषीदेव तिवारी, कांस्टेबल विनोद यादव ने तिराहा पहुंचकर ई रिक्शा की खोजबीन की। पता चलने पर थाने पर दंपति को बैग सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें