विकास कार्यों में पहुंचाई 18 लाख की वित्तीय क्षति
नगर पंचायत कुरसठ के जगदीश प्रसाद त्यागी ने 2012-17 के विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत लोकायुक्त से की। जांच में 18 लाख 09 हजार 665 रुपये की वित्तीय क्षति का पता चला। विशेष सचिव ने जिलाधिकारी...
नगर पंचायत कुरसठ निवासी जगदीश प्रसाद त्यागी ने वर्ष 2012-17 के दौरान चेयरमैन समेत अधिशासी अधिकारी द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लोकायुक्त से की थी। विशेष सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन धर्मेन्द्र प्रताप ने विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच में वित्तीय क्षति आंकलन रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए थे। इसके साथ ही तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, लिपिक और अवर अभियंता की भूमिका की जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए थे। जिलाधिकारी की ओर से एसडीएम धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी, लोकनिर्माण विभाग निर्माण-2 बिलग्राम के सहायक अभियंता व अधिशासी अधिकारी की जांच टीम गठित हुई थी। कार्यालय उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर हरदोई के पत्र के क्रम में समिति द्वारा शासकीय क्षति के मूल्यांकन के सम्बंध में जांच करते हुए आख्या में 18 लाख 09 हजार 665 रुपये की शासकीय/वित्तीय क्षति किए जाने की रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंपी गई है। उधर, लोकायुक्त सचिव राजेश कुमार लखनऊ की ओर से 11 सितम्बर 2024 को शिकायतकर्ता जगदीश प्रसाद त्यागी को जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।