Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCorruption in Police Sub-Inspector Suspended in Hardoi for Bribery

रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक निलंबित

Hardoi News - हरदोई में पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। एसपी ने मंझिला थाने के उपनिरीक्षक रामकिशोर को रिश्वत लेने और दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया है। पिछले दो वर्षों में आधा दर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 21 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक निलंबित

हरदोई। जिले में पुलिसकर्मियों की घूसखोरी का सिलसिला नहीं थम रहा है। रिश्वत के आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी ने मंझिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके पहले भी पीड़ितों से धन उगाही के किस्से सामने आ चुके हैं। आधा दर्जन से अधिक दरोगा और दर्जनभर सिपाही पर बीते दो सालों में कार्रवाई हो चुकी है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 20 फरवरी को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसमें मंझिला थाना में तैनात उपरीक्षक रामकिशोर के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। मामले में जांच प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ की ओर से की गई। 24 घंटे में आई जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक रामकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंपी गई है, जो सात दिन के अंदर जांच पूरी कर कार्यालय में रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें