Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCorona was sluggish getting relief

सुस्त पड़ा कोरोना, मिल रही राहत

Hardoi News - जिले में कोरोना की रफ्तार अब कुछ धीमी पड़ने लगी हैं। हालांकि अभी भी ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन कोरोना के नए केस न निकल रहे हों। इसके बावजूद सितंबर जैसी स्थिति नहीं है। मंगलवार को जिले भर में 15 नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 20 Oct 2020 11:22 PM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना की रफ्तार अब कुछ धीमी पड़ने लगी हैं। हालांकि अभी भी ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन कोरोना के नए केस न निकल रहे हों। इसके बावजूद सितंबर जैसी स्थिति नहीं है। मंगलवार को जिले भर में 15 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5121 हो गई।

बरहा, खजोहरा सुरसा, मोहम्मदपुर मल्लावां, नारायन थथिया माधौगंज, एनुआ अहिरोरी, सैयद पुरवा सांडी, ऊलिया कोथावां, बघौली रोड धहासतयारपुर माधौगंज, चीना, अख्तियारपुर, जिला कारागार, तिलियोखुद संडीला, गोपामऊ समेत कई अन्य गांवों पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि संक्रमित लोगों के सपर्क में आने वालों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा।

पिहानी क्षेत्र में इन दिनों कोरोना का संक्रमण कंट्रोल में है। सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया अब तक पूरे पिहानी क्षेत्र में कुल 98 पॉजीटिव केस कोरोना के निकले हैं। इन में 95 लोग स्वस्थ हो गए। वर्तमान समय में तीन कोरोना के मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। पूरे क्षेत्र में कुल मिलाकर चार लोगों की कोरोना की मौत हुई है। अब तक कराई गयी जांचों के बारे में उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर की कुल 3787 जांचें हुई हैं। इसके अलावा 3412 एंटीजेन टेस्ट हुए। एक सप्ताह में औसतन 45 लोगों की जांच की गई। उन्होंने कहा के स्कूल खुलने के कारण इधर छात्र और छात्राएं कोरोना का टेस्ट कराने के लिए खास तौर पर जागरूक हैं। किसी भी छात्र या छात्रा को खांसी जुकाम बुखार की शिकायत होती है तो वह स्वयं ही सीएचसी पर आकर कोरोना की जांच करने के लिए अनुरोध करता है। अधीक्षक ने कहा कि अभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र डेंगू का कोई भी केस नहीं मिला है। वायरल व टायफायड बुखार के मरीजों की संख्या भी कम हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें