कोरोना ने फैलाई सनसनी, 91 नए केस मिले
Hardoi News - कोरोना ने मंगलवार को सनसनी फैला दी। जिला अस्पताल के डाक्टर, पुलिस कर्मी समेत 91 नए केस निकलने से स्वास्थ्य विभाग भी हलकान दिखा। यह संख्या एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मिलने का रिकार्ड है। शहर से लेकर...
कोरोना ने मंगलवार को सनसनी फैला दी। जिला अस्पताल के डाक्टर, पुलिस कर्मी समेत 91 नए केस निकलने से स्वास्थ्य विभाग भी हलकान दिखा। यह संख्या एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मिलने का रिकार्ड है। शहर से लेकर गांवों तक में कोरोना ने दस्तक देते हुए लोगों को अपना शिकार बनाया है। इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2251 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में कुल ऐक्टिव केस अब 512 हो गए हैं। अब तक 1678 लोग कोरोना को हरा चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 26 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब तक जिले में कुल 70379 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 3.19 फीसदी लोगों के सैंपल पाजिटिव निकलने की दर है।
उन्होंने बताया कि मझिला थाना में तीन, आलू थोक बावन चुंगी में तीन-तीन, अशराफटोला सण्डीला में 20 लोग पाजिटिव निकले हैं। वहीं भैनामऊ माधौगंज, खेरवा माधौगंज, शेखनपुर, कासिमपुर, शिरोमन नगर, बन्नई कौढ़ा बावन, ककवाही कोर्रिया, गोपामऊ, ककवाही बावन,चत्ताटोला गंगारामपुर मल्लावां, गौसगंज कछौना, डकौली माधौगंज, लोहराई सण्डीला , पुरैया बावन, जोशियाना व मण्डई सण्डीला, मीरानगर अजिगंवा, हरजिनसराय, रजहटा, सुम्बाबाग, अनवारी हास्पिटल, लोनार, रामनगर कालोनी, सथारा गांव, पूरासलाह, हरदोई शहर के मोहल्ला मोमीनाबाद, आशा नगर, रेलवेगगंज, धर्मशाला रोड, वैटगंज, पुराना बोर्डिंग हाउस, पिहानी चुंगी, रद्धेपुरवा, रफीअहमद चौराहा धर्मशालारोड में कोरोना केस पाए गए हैं।
संडीला में पहली बार एक साथ 32 पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। लोग दहशतजदा हैं और नगर में फिर से लॉकडाउन किए जाने की मांग कर रहे हैं। गाड़ी अड्डा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। मोहल्ला अशराफ टोला में 20, मंडई में 3, सुम्बाबाग, राजाहाता, बसअड्डा, बेगमगंज, मीरनगर अजिगवां व हरिजन सरांय में एक-एक व बरौनी व मलकाना में एक व दो केस पॉजिटिव मिले हैं। इसके पूर्व सोमवार की शाम को कैथन सरांय में एक व अशराफटोला में दो केस पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन की ओर से मोहल्ला अशराफ टोला को रेड जोन घोषित करते हुए उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पूरे वार्ड को सेनेटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर एक सप्ताह का लॉकडाउन किए जाने की मांग की है। साथ ही बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलने व पूरे नगर को एक बार फिर से सेनेटाइज कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।