Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCooperative Sector Vital for Indian Economy and Job Creation Says Expert

सहकारिता से आगे बढ़ती है अर्थव्यवस्था

Hardoi News - बेनीगंज में सहकारिता पर आयोजित संगोष्ठी में रामकुमार दीक्षित ने कहा कि सहकारी क्षेत्र रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सहकारी समिति के गठन की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 27 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
सहकारिता से आगे बढ़ती है अर्थव्यवस्था

बेनीगंज। सहकारिता के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है। रोजगार सृजन में सहकारी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात रामकुमार दीक्षित विभाग संयोजक लखनऊ विभाग सहकार भारती ने स्थापना दिवस पर बेनीगंज नगर में आयोजित एक सहकार संगोष्ठी में कही। सहकार भारती के जिला अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक सहकारी समिति का गठन कर समस्त ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जाना है। जिन ग्राम पंचायत कोई सहकारी समिति नहीं है वहां किसान युवा उद्यमी, महिलाएं सहकारी समिति का गठन कर रोजगार सृजन कर सकती हैं। बेनीगंज मंडल अध्यक्ष रोहित वैश्य ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव हो सकता है। स्वरूप नारायण अस्थाना ने कहा कि सहकारी क्षेत्र से रोजगार सृजन के साथ समाज कल्याण के भी काम किए जाते हैं। संचालन ऋषिकेश अस्थाना ने किया। श्रीनिवास गुप्ता, सभासद सुरेंद्र कश्यप, सभासद रामकुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राहुल सक्सेना, राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार शुक्ला, शुभम राठौड़ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें