Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsConstruction of Anganwadi Centers in Hardoi CDPOs Directed to Ensure Completion

आंगनबाड़ी केंद्र जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

Hardoi News - हरदोई में, सीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण समय पर पूरा करें। यदि कोई समस्या हो, तो उसका समाधान करें। 2023-24 में 101 नए केंद्रों के निर्माण से हाट कुक्ड योजना को मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 2 Jan 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। ब्लॉकों की सीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रों का मौके पर जाकर निर्माण पूरा कराएं। यदि कहीं कोई समस्या हो तो समाधान कराएं। आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने में जो सीडीपीओ देरी करेगा उस पर कार्रवाई होगी। बेहन्दर, कछौना, मल्लावां, बिलग्राम, हरियांवा, भरखनी, बिलग्राम, शाहाबाद, संडीला और अहिरोरी समेत अन्य ब्लॉकों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए मंजूरी कई महीने पहले मिल चुकी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 101 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनने के बाद हाट कुक्ड योजना को संचालन में भी मदद मिलेगी। कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और बच्चों को बैठने के लिए सुविधाजनक व सुरक्षित भवन मिल सकेगा। शासन स्तर से भी लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पर नजर रखी जा रही है। सीडीपीओ अपनी जिम्मेदारी का पालन कर काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण जल्द पूरा कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों से मिलकर उनका भी सहयोग लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें