Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईCommunity Health Center Faces Equipment Shortage Patients Seek Private Care

सीएचसी पर उपकरणों की कमी, लोगों को निजी अस्पतालों में करानी पड़ती जांच

हरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपकरणों की कमी के कारण लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। एक्स-रे मशीन और स्टाफ की कमी के चलते मरीज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं। केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावां में उपकरणों की कमी के कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। मजबूरन लोगों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। हरियावां सीएचसी पर पर जांच कक्ष तो बना है लेकिन जांच के लिए मशीन व स्टाफ की कमी है। इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं फीकी पड़ जाती है। एक्स-रे कमरा भी निर्धारित कर दिया गया, लेकिन उस पर लगे ताले अक्सर बंद ही रहते हैं। एक्स-रे कक्ष में मशीन के बिना इनका कोई लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। तीमारदार हरिराम ने बताया कि एक्स-रे की सुविधा नहीं होने से उनको तीन दिन पहले हरदोई जाना पड़ा। वहां प्राइवेट में एक्स-रे कराकर आया हूं। अगर यह सुविधा होती तो भटकना नहीं पड़ता। ग्रामीण रामनिवास ने बताया कि पत्नी के हाथ मे दिक्कत थी तो हरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। किंतु एक्स-रे नहीं हो सका। तब एक्सरा कराने के लिए जिले पर जाना पड़ा। यहां मशीन लग जाती तो सबको लाभ होता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि हरियावां सीएचसी केलिए जरूरी जाँच की मशीनो के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द जांच की मशीनों को लगवाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें