Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCommentary on MLA 39 s resignation issue

विधायक के त्यागपत्र देने के कमेंट से मचा हड़कंप

Hardoi News - गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने जर्जर सड़कों को लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि यदि अपने कार्यकाल में जर्जर सड़कें न बनवा सका तो विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 4 Sep 2020 04:14 AM
share Share
Follow Us on

गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने जर्जर सड़कों को लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि यदि अपने कार्यकाल में जर्जर सड़कें न बनवा सका तो विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा। इससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शासन के निर्देश पर प्रशासन समस्या समाधान कराने के लिए सक्रिय हो गया। तब उनका गुस्सा ठंडा हो गया।

दरअसल जहानीखेड़ा से पिहानी, जेबीगंज से पिहानी रोड काफी खस्ताहाल है। जहानीखेड़ा से शाहाबाद तहसील जाने वालों के लिए हालत और खराब हो जाते हैं, क्योंकि शाहाबाद रोड भी काफी जर्जर होने के कारण मार्ग से गुजरना मुश्किल भरा होता है। सोशल मीडिया पर आए दिन इन खस्ताहाल मार्गों को लेकर लोग अपने दर्द और गुस्से का इजहार करते रहते हैं।

इसी को लेकर विधायक ने एक जर्जर सड़क की फोटो पोस्ट के साथ अपलोड की है। पोस्ट में लिखा है कि पिहानी व गोपामऊ के चारों तरफ के भाइयों का दर्द देखा तो वे अपना गम भूल गए। क्योंकि अपना गम इनसे कम है। मैं आप और आपकी भावनाओं के साथ हूं, प्रयास जारी है। यदि अपनी सरकार में पिहानी, गोपामऊ के चारों तरफ की जर्जर सड़के न बनवा सका, तो अपनी नैतिक और राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा। विधायक की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रहीं हैं।

बाद में विधायक ने कहा कि उनकी पोस्ट व जनता के दर्द शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग ने गंभीरता व प्राथमिकता से लिया है। पुन: प्रस्ताव भेजकर जर्जर सड़कों के निर्माण का आश्वासन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें