Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईCome to the camp get rid of electricity related problems

कैंप में आइये, बिजली संबंधी दिक्कत दूर कराइये

बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए यह काम की खबर है। निजीकरण की प्रक्रिया को खत्म कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक एक्टिव हुए हैं। लाइनलास कम कराने व राजस्व बकाया वसूली ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 9 Oct 2020 11:05 PM
share Share

बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए यह काम की खबर है। निजीकरण की प्रक्रिया को खत्म कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक एक्टिव हुए हैं। लाइनलास कम कराने व राजस्व बकाया वसूली ज्यादा करने के लिए एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत गली-मोहल्लों में शिकायत निवारण महाशिविर लगाए जाएंगे। इनमें उपभोक्ता पहुंचकर अपनी बिजली बिल से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

हड़ताल कर शक्ति प्रदर्शन करने के बाद हाकिम अब अपने काम के जरिए भी अपनी अहमियत का एहसास कराने के लिए सक्रिय हुए हैं। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि उपभोक्ता बिल जमा न करने के लिए कई तरह की समस्याएं बताते हैं। यह जानकारी वे तब देते हैं जब डिस कनेक्शन टीम उनके घर पर पहुंचती है। ऐसे में उपभोक्ताओं और बिजली विभाग दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इसलिए अब यह तय किया गया है कि कनेक्शनधारकों को भी शिकायत का कोई मौका न दिया जाए। उनकी भी बातें व शिकायतें सुनने के लिए विभाग सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। 10 अक्टूबर को माधौगंज व बिलग्राम में कैंप लगेगा। 11 अक्टूबर को साण्डी में कैंप लगेगा। इसे सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। माधौगंज में कुलदीप कुमार, बिलग्राम में एसके द्विवेदी व साण्डी में दयानंद शर्मा को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद कुरसठ में दो दिनों तक कैंप लगेगा। इसके अलावा जेई से लेकर अन्य विभागीय स्टाफ की टीम कैंप में मौजूद रहेगी।

जिन इलाकों में कैंप लगेगा वहां इसके बाद सख्ती से बकाया बिल की वसूली की जाएगी। तब कनेक्शन कटने, केबिल जब्त होने के दौरान सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इससे होने वाली दिक्कत के लिए उपभोक्ता खुद जिम्मेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें