चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक, कटा गला
Hardoi News - शाहाबाद में प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है। हाल ही में एक युवक सत्यपाल चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय संगठनों ने मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की...
शाहाबाद। प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। कई ज्ञापन देने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है। इससे एक और युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। नवीन मंडी स्थल के पास आदमपुर गांव का 45 वर्षीय सत्यपाल भतीजे से मिलने अल्लाहपुर आया था। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। शाहाबाद मंडी स्थल गेट के ईद-गिर्द पूर्व में भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। इस देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल और शाहाबाद अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न संगठनों ने जानलेवा मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।