अभिभावक प्रतिदिन भेजें बच्चों को विद्यालय
Hardoi News - ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रमफोटो 4-पिहानी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गयापिहानी, संवाददाता।ब्लॉक संसाधन केंद्र
पिहानी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम और विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार ने विकास कार्यों पर चर्चा की। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह व संचालन मयंक सिंह ने किया। अथितियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। प्रत्येक न्याय पंचायत के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व को-लोकेटेड आंगनवाड़ी में अध्ययनरत पांच-पांच बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया गया। संविलियन विद्यालय मंसूरनगर की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सुधीर शुक्ला, छैलबिहारी दीक्षित, पंकज सिंह, ब्रगेश कुमार, रामजी दीक्षित आदि के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।