Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsChild laborers 39 campaign will run from 19

बाल श्रमिकों का चिन्हांकन अभियान 19 से चलेगा

Hardoi News - हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद जिले में जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 18 March 2021 04:41 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिए विशेष अभियान 19 से 25 मार्च तक चलाया जाएगा। इसमें श्रम एवं अन्य विभाग के निरीक्षकों के माध्यम से बाल श्रमिकों का चिन्हांकन के लिए तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

डीएम ने अविनाश कुमार ने बताया है कि तहसील के संडीला से कछौना क्षेत्र के बाल श्रमिकों की चिन्हांकन टास्क फोर्स में उप जिलाधिकारी सण्डीला को अध्यक्ष, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य नामित गया है। 20 मार्च को अतरौली से बेनीगंज क्षेत्र की टास्क फोर्स में उप जिलाधिकारी सण्डीला अध्यक्ष, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य, 22 मार्च को तहसील शाहाबाद क्षेत्र के लिए उप जिलाधिकारी शाहाबाद को अध्यक्ष, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को पिहानी क्षेत्र के लिए उप जिलाधिकारी शाहाबाद को अध्यक्ष, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य, 24 मार्च को तहसील बिलग्राम के लिए बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र की टास्क फोर्स में उप जिलाधिकारी बिलग्राम अध्यक्ष, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य तथा 25 मार्च को तहसील सवायजपुर की श्रमिक चिन्हांकन की टास्क फोर्स में बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सवायजपुर व श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हरदोई को सदस्य नामित किया गया है। इन अधिकारियों की देखरेख में बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। बच्चों से बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें