चेहल्लुम पर दहेलिया में उठा जुलूस, अजादारों ने किया मातम
Hardoi News - चेहल्लुम पर देहलिया रामपुर गांव में मजलिस और जुलूस का आयोजन हुआ। मौलाना हसनैन बाकरी ने मजलिस को संबोधित किया और बाद में ताजिये का जुलूस इमाम चौक पहुंचा। विभिन्न अंजुमनों ने नौहे पढ़े और शहीद जनाबे अली...
चेहल्लुम पर क्षेत्र के देहलिया रामपुर गांव में मजलिस और जुलूस का आयोजन हुआ। इसमें बाहरी मौलानाओं व अंजुमनों ने कर्बला के शहीदों को याद किया। इमामबाड़ा मंजिल उल गुरबा में सुबह 10 बजे मजलिस को मौलाना हसनैन बाकरी ने संबोधित किया। मजलिस के बाद अलम ताजिये का जुलूस उठा जो इमाम चौक पहुंचा। यहां मौलाना मुजम्मिल हुसैन ने बाहरी अंजुमनों को नौहाख्वानी के लिए आमंत्रित किया। अंजुमन असगरिया अमहट सुल्तानपुर ने ''किया सलाम जो कासिद ने आ के मौला से'', अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी, जरेली ने ''दमिश्क में जो असीरों का काफिला पहुंचा, अंजुमन फरोग ए अजा बाराबंकी ने ''आँखें खोलो बाबा'' नौहे पढ़े। अंजुमन अजा ए हुसैन सेथल बरेली के सदस्यों व नौहाख्वान सलीम बलरामपुरी ने ''शाम वालों नबी की बेटी हूं'' आदि नौहे सुनाये। कर्बला के शहीद जनाबे अली अकबर का ताबूत बरामद हुआ, मौलाना मुनव्वर हुसैन ने तकरीर की। इमामचौक पर अलम ताबूत ताजिये की जियारत करके मन्नत मानी गई। कर्बला मैदान का मंजर देख कर भीड़ को सिसकते हुए देखा गया। आयोजन समिति अंजुमन शमशीर ए हैदरी के सदस्यों अब्बास रिजवी, बब्बन मिया, फिरोज, हसन अब्बास, नक्कन रिजवी, साकिब अली, मोहसिन व आसिफ अब्बास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।