Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCelebrations for Hazrat Ali s Birth Anniversary with Poetry and Speeches

हजरत अली के जन्मोत्सव पर गिनाई उनकी खूबियां

Hardoi News - पिहानी में हजरत अली के जन्मदिवस पर महफिलों का आयोजन हो रहा है। शायरों और मौलाना ने हजरत अली के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मोहल्ला कोटकला और माफी गांव में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 15 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

पिहानी। हजरत अली के जन्मदिवस पर क्षेत्र में महफ़िलों का दौर जारी है। आयोजनों में स्थानीय व मेहमान शायर के साथ मौलाना शिरकत करते हुए हजरत अली के व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए उसका अनुशरण करने की प्रेरणा दे रहे हैं। मोहल्ला कोटकला स्थित इमामबारगाह फाटक में अरशद जैदी द्वारा आयोजित महफिल में अंबर तुराबी, तनवीर आजमी, मनाजिर सिवानी, मेयार जरौली व अली कौनैन के अलावा स्थानीय शायरों वाकिफ पिहानवी, कैफी पिहानवी व शुजाअत पिहानवी आदि ने हजरत मोहम्मद साहब के दामाद हजरत अली की खूबियां शायरी के माध्यम से गिनाई । यहाँ पर मौलाना फरमान अली ने तिलावत की और संचालन अमन रिजवी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना वजीहुल हसन ने की। दूसरी ओर क्षेत्र के माफी गांव की इमामबारगाह में हुई महफिल में मोहम्मद अब्बास, मुज्तबा हैदर, असगर मेहदी, साकिबसमीर, बाबर अली, शौजब पिहानवी आदि ने शेरो शायरी के माध्यम से हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला। मौलाना जव्वाद मशहदी व मौलाना इंतजार हुसैन ने तकरीर की। संचालन मौलाना सफी हैदर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें