जश्न मौला ए कायनात का हुआ आयोजन
Hardoi News - संडीला में हजरत अली के जन्मदिन पर मोहल्ला सौदागरान में जश्न ए मौला ए कायनात का आयोजन हुआ। फरीदुद्दीन अहमद ने हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला। नायब शहर काजी और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी सम्बोधित...
संडीला। हजरत अली के जन्मदिन को लेकर मोहल्ला सौदागरान स्थित हसनैन जिया के आवास पर बज्म ए सालार के अंतर्गत जश्न ए मौला ए कायनात का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए तहरीक परचम-ए-मोहम्मदी के अध्यक्ष फरीदुद्दीन अहमद ने हजरत अली के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। नायब शहर काजी हकीम असद मेराज ने हज़रत अली के मानवता के लिए किये गए कार्यों को याद किया। दरगाह हज़रत साग़र मियां के सज्जादा नशीन मुईज़ उद्दीन अहमद सागरी, बज्म ए मुस्लिम के अध्यक्ष अब्दुल वली सिद्दीकी ने भी सम्बोधित किया। संचालन सूफी इकबाल ने किया। हाफिज़ कारी नसीरुद्दीन, फरहत महमूद, दावर रज़ा, हाफिज़ अयाज़, हाफ़िज़ साबिर ने कलाम हज़रत अली और मंकबत गरीब नवाज़ पढ़ी। समाजी लीडर वसीम वरसी, तालिब एडवोकेट, डॉक्टर रिज़वान, मसूदउर्रहमान अंसारी, सरताज़ हुसैन आदि शामिल रहे। संयोजक हसनैन ज़िया रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।