अवैध कब्जों की शिकायत पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
Hardoi News - संडीला में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने अवैध भूमि कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे शिकायतों का गंभीरता से निपटारा करें और सरकारी एवं...
संडीला। तहसील संडीला में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने अवैध भूमि कब्जों की शिकायत पर नाराजगी जताई। उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा, फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाएं। सीडीओ ने कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिए कि सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर किए अवैध कब्जों का सत्यापन करें। सभी अवैध कब्जा की गई भूमि कब्जा मुक्त कराएं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गरीबों के लागू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार कराएं।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के अपराधी, दबंग एवं आसामाजिक तत्वों पर विशेष कर नजर रखें। उनकी गतिविधियों की बीट सिपाही एवं चौकीदारा से नियमित लेते रहें और रात गस्त बढ़ाने के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाएं। सरकारी एवं गरीबों की अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीम का सहयोग करें। उप जिलाधिकारी सण्डीला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।