Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCDO Inspects Block Facilities Expresses Discontent Over Deficiencies

निरीक्षण में कमियां मिलने पर भड़कीं सीडीओ, क्षेत्र पंचायत की फाइले ले गईं

Hardoi News - सांडी में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने ब्लॉक निरीक्षण के दौरान कई कमियों पर नाराजगी जताई। कैफेटीरिया के स्थान पर अलग कैण्टीन की शुरुआत के लिए नोटिस जारी किया गया। क्षेत्र पंचायत की पत्रावली में चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 20 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में कमियां मिलने पर भड़कीं सीडीओ, क्षेत्र पंचायत की फाइले ले गईं

सांडी। ब्लॉक निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर सीडीओ ने बीडीओ से नाराजगी जताई। कैफेटीरिया की जगह अलग कैण्टीन की शुरुआत मिलने पर एडीओ और बीएमएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत पत्रावली में चुनिंदा फर्मों के ही टेंडर आवेदन और भुगतान मिलने पर जांच के लिए सभी फाइलें ले गईं। गुरुवार की सुबह सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने ब्लॉक पहुंचकर निरीक्षण किया। आवास कम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष में टूटे प्लास्टर और क्षेत्र पंचायत की अलमारी की चाबी नहीं मिलने, एडीओ पंचायत कार्यालय, नरेगा कार्यालय और स्थापना पटल कक्ष की अलमारियों और फाइलों की बीडिंग नहीं मिली। बीडीओ उदयवीर दुबे से नाराजगी जताई गई। यही नही अभिलेखीय निरीक्षण में क्षेत्र पंचायत की पत्रावली में चार फर्मो को ही चयनित मिलने पर सभी फाइले जांच के लिए अपने कब्जे में ली गई। ब्लाक में सचिवो के बैठने पर नाराजनी जताते हुए उनको गांव सभा में रहने और एडीओ को रूम दिए जाने के निर्देश दिए।

इसके बाद सीडीओ ने बरौली स्थित कस्तुरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। क्लासरूम मे बच्चो से सवाल जबाब लिए। शौचालय में पाइप नही मिलने और बच्चो को खाने के लिए डाइनिंग टेबल नहीं मिलने पर बीडीओ से नाराजगी जताई । बीएसए से बात कर सुधार करने के निर्देश दिए। वार्डन गीतान्जलि के साथ रसोईघर में बनाए जा रहे भोजन और बच्चो के लेटने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर एडीओ पंचायत रामेश्वर, एडीओ आईएसबी राजीव दीक्षित, स्वच्छता मिशन बीसी शंशाक मिश्र, एपीओ सुरेन्द्र यादव, सचिव श्रीश मिश्र, नरेगा लिपिक सुनील, स्थापना लिपिक गौतम बाबू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें