हरदोई के गांव में गंदगी, गलियां खुदी और गोशाला में सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Hardoi News - हरदोई के हरियावां विकास खंड में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने जन समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।...
हरदोई। हरियावां विकास खंड की टोलवा आट ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने जन समस्याएं सुन कर उनका निराकरण किया। ग्राम चौपाल में अनुपस्थित रहे राजस्व, चिकित्सा, विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। गांव में गंदगी और गलियां खुदी मिलीं। गोशाला में मवेशी सूखा भूसा खाते मिले। चौपाल में मुख्य रूप से बिजली बिल अधिक आने, जल निकासी की समस्या उठाई गई। ग्रामीणों ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन बनवाने और रुकी पेंशन शुरू करवाने का भी अनुरोध किया। चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने गांव का भ्रमण किया। सीडीओ ने गांव में तैनात सभी चार सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।