हरदोई में सड़क के किनारे खड़ी कार में लगी आग, 15 मिनट में जल गई
हरदोई में डीएम चौराहा के पास बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 15 मिनट में कार पूरी तरह जल गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट...
हरदोई ,संवाददाता। शहर में डीएम चौराहा के पास बैंक आफ इंडिया के पास सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन 15 मिनट में कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
गुरुवार दोपहर 12:40 बजे डीएम चौराहा के पास बैंक आफ इंडिया बैंक है। यहां बैंककर्मी शुभम ट्रेनिंग के लिए कार से आया था। कार बैंक के पास सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ ही देर कार के अंदर से आग की लपटें उठने लगीं। यह देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की लपटें कार के अंदर से इतनी तेजा से उठी कि 15 मिनट में कार पूरी तरह से जल गई। आग की लपटो को देखकर कोई भी व्यक्ति आग बुझाने की कोशिश नहीं कर सका। आग किस तरह लगी। यह फिलहाल किसी को नहीं पता है। कुछ लोगों में चर्चा है कि जहां पर कार खड़ी हुई थी। वहा कूड़ा सुलग रहा था, और हवा से अपना विकराल रूप धारण कर लिया।
इस मामल में अग्निशमन विभाग के सीएफ महेश प्रताप सिंह का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। आग को बुझा लिया गया है। आग कैसे लगी है इसका कोई अभी पता नहीं चल सका है। हो सकता है शार्ट सर्किट से आग लगी हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।