Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBus Driver Sentenced to Two Years for Fatal Accident in Sandila

बस चालक को दो साल की सजा और लगाया जुर्माना

Hardoi News - सण्डीला, संवाददाता। ग्राम न्यायालय सड़क हादसे में बस चालक को चार धाराओं में दो साल की सजा सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया गया। ग्राम न्यायालय के अभियोज

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 14 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
बस चालक को दो साल की सजा और लगाया जुर्माना

सण्डीला। ग्राम न्यायालय सड़क हादसे में बस चालक को चार धाराओं में दो साल की सजा सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया गया। ग्राम न्यायालय के अभियोजन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर 1998 को कछौना थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के डबल नहर पुल के पास बाइक सवार पीएसी के सिपाही अशोक कुमार निवासी दुर्जनपुरवा थाना बघौली की बस से कुचलकर मौत हो गई थी। मरने से पहले घायल अशोक कुमार सिंह ने पास के एक पान दुकानदार प्रमोद कुमार सिंह को अपना पता बताया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया और न्यायालय में गवाही दी थी। बयान के आधार पर अभियोजन बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी प्रवीन कुमार गौतम ने मामले के दोषी बस ड्राइवर ओम प्रकाश निवासी मनिका रामपुर थाना बेनीगंज हरदोई को 2 वर्ष का कारावास व तीन हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें