Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBurglary in Mallawan Cash and Jewelry Worth Two Lakhs Stolen from House

किसान के घर से जेवरात और नगदी चोरी

Hardoi News - मल्लावां में चोरों ने एक घर से दो लाख की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 1 Sep 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

मल्लावां, संवाददाता। चोरों ने एक घर से दो लाख की नगदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने से हड़कंप मच गया है। नगर व क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान और भयभीत हैं। अंकुश लगाने की मांग की है। शनिवार की रात को राघौपुर चौकी के गांव मिर्जापुर निवासी आशाराम घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। अन्य लोग गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे। रात को चोर घर में घुस गए और कमरे में रखे बक्से को खोलकर चोरों ने सोने का हार 2 चेन, मांग बेदी, एक जोड़ी झाला, चांदी के हथफूल, 1 जोड़ी पायल, और दो लाख रुपये चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह चोरी होने की जानकारी हुई। आशाराम ने बताया कि किसानी करता है, मामले की राघवपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें