दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
कछौना में दूल्हा बारात लेकर नहीं आया क्योंकि दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं हुई। दुल्हन ने रातभर इंतजार किया, जबकि उसके पिता ने दूल्हा और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दहेज...
कछौना। दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे नहीं पहुंचा। दुल्हन रात भर इंतजार करती रही। इस पर दुल्हन के पिता ने दूल्हा समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। मंझिला स्थित एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर दहेज लोभियों पर मामला दर्ज कराया है। बताया, उसकी बेटी की शादी कछौना कस्बे के मोहल्ला काशीनगर निवासी रामस्वरूप के बेटे रवि से तय थी। 22 नवम्बर को बारात आनी थी पर देहज की मांग करते हुए दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। एक साल पूर्व शादी तय करने के बाद इसी साल फरवरी में वरीक्षा हुई थी। इस दौरान 51 हजार नकद और सोने की अंगूठी समेत अन्य सामन भी दूल्हे को दिया गया। इसके चंद माह बाद तिलक के दौरान दो लाख नकद व अन्य सामग्री दहेज में दी गई।
22 नवम्बर को बारात आनी थी पर दूल्हा रवि व इनके परिजन दहेज में छह लाख की अतिरिक्त मांग करने लगे। रकम न देने पर शादी से इनकार कर दिया। रातभर दुल्हन दूल्हे समेत बारात का इंतजार करती रही। वहीं, विवाह समारोह में मेहमान भी बारात का इन्तजार करते रहे। दूल्हा रवि व पिता रामस्वरूप समेत चार लोंगो के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि विवेचना कर कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।