Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBody of Missing Youth Found in Sharda Canal Near Harrai Bridge

शारदा नहर में मिला लखीमपुर के युवक का शव

Hardoi News - हरदोई में लापता युवक का शव शारदा नहर में मिला। युवक की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई, जिसने 9 फरवरी को नहर में कूदने के बाद से परिवार उसके तलाश में था। परिवार ने हर्रई पुल के पास कई बार खोजबीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 19 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
शारदा नहर में मिला लखीमपुर के युवक का शव

हरदोई। लखीमपुर खीरी के जीबीगंज के पास शारदा नहर से 40 किमी दूर टड़ियावां थानाक्षेत्र के हर्रई पुल के पास शारदा नहर में लापता युवक का शव मिला। परिजन दस दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। कई बार हर्रई पुल के पास आकर तलाश कर चुके थे। टड़ियावां थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक युवक का शव हर्रई पुल के पास शारदा नहर में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को नहर से बाहर निकाला गया। उसकी शिनाख्त लखीमपुरखीरी के थाना पसिगवां के जसमढ़ी गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि गौतम ने नौ फरवरी को जीबीगंज के पास शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। उसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। कई बार हर्रई पुल के पास आकर लोगों को बता गए थे कि अगर उन्हें यहां पर शव दिखाई दे तो उन्हें जानकारी दे दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें