रिटायर पालिकाकर्मी को पूर्व पालिकाध्यक्ष के भाई ने पीटा
सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज में पूर्व नगर पालिका कर्मी विजयकांत बाजपेई की पिटाई भाजपा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता ने अपने साथियों के साथ की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस...
कस्बा में मोहल्ला नवाबगंज में पानी की टंकी के पास जनसेवा केंद्र पर मौजूद पूर्व नगर पालिका कर्मी की भाजपा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई ने अपने बेटे व साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस ने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। सांडी थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी विजयकांत बाजपेई नगर पालिका के सेवानिवृत्ति कर्मी हैं। उनका पुत्र आलोक बाजपेई सांडी कस्बा में ही बिलग्राम चुंगी के निकट पानी की टंकी के पास जनसेवा केंद्र चलाता है । वहां पर 30 सितंबर की शाम विजय कुमार बाजपेई भी जनसेवा केंद्र पर मौजूद थे। उनकी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। आरोप है कि इसी बीच पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता अपनी कार लेकर निकले। इस समय सड़क पर स्कूटी खड़ी करने को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया।
इसके बाद पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता, अपने बेटे, भतीजे मोहित कुमार, रेहान खान, आरिफ, पुनीत ने मिलकर हमला कर दिया। इस मारपीट में विजय वाजपेई को चोटें आईं। वहीं यह वारदात जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने कहा कि तुमको यहां दुकान नहीं चलाने देंगे। अभी पुलिस को बुलाकर तुम्हें थाने में बंद कराएंगे।
थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि पीड़ित विजय वाजपेई की तहरीर पर आरोपित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक का कहना है कि पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता भाजपा में हैं। उनके भाई अनिल गुप्ता भाजपा में पदाधिकारी नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।