Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईBJP Former Chairman s Brother Attacks Ex-Council Employee Over Dispute in Sandi

रिटायर पालिकाकर्मी को पूर्व पालिकाध्यक्ष के भाई ने पीटा

सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज में पूर्व नगर पालिका कर्मी विजयकांत बाजपेई की पिटाई भाजपा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता ने अपने साथियों के साथ की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 1 Oct 2024 11:55 PM
share Share

कस्बा में मोहल्ला नवाबगंज में पानी की टंकी के पास जनसेवा केंद्र पर मौजूद पूर्व नगर पालिका कर्मी की भाजपा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई ने अपने बेटे व साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस ने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। सांडी थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी विजयकांत बाजपेई नगर पालिका के सेवानिवृत्ति कर्मी हैं। उनका पुत्र आलोक बाजपेई सांडी कस्बा में ही बिलग्राम चुंगी के निकट पानी की टंकी के पास जनसेवा केंद्र चलाता है । वहां पर 30 सितंबर की शाम विजय कुमार बाजपेई भी जनसेवा केंद्र पर मौजूद थे। उनकी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। आरोप है कि इसी बीच पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता अपनी कार लेकर निकले। इस समय सड़क पर स्कूटी खड़ी करने को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया।

इसके बाद पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के भाई अनिल गुप्ता, अपने बेटे, भतीजे मोहित कुमार, रेहान खान, आरिफ, पुनीत ने मिलकर हमला कर दिया। इस मारपीट में विजय वाजपेई को चोटें आईं। वहीं यह वारदात जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने कहा कि तुमको यहां दुकान नहीं चलाने देंगे। अभी पुलिस को बुलाकर तुम्हें थाने में बंद कराएंगे।

थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि पीड़ित विजय वाजपेई की तहरीर पर आरोपित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक का कहना है कि पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता भाजपा में हैं। उनके भाई अनिल गुप्ता भाजपा में पदाधिकारी नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें