ब्लॉक का हुआ सौंदर्यकरण, नया पार्किंग स्थल भी बना
Hardoi News - बिलग्राम ब्लॉक में डीएम मंगला प्रसाद के 10 बिंदुओं के निर्देशों को पूरा कर लिया गया है। ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह मुन्ना और बीडीओ सौरभ पांडे ने नवीन पार्किंग स्थल का शुभारंभ किया। सभी निर्देशों के...
बिलग्राम। बिलग्राम ब्लॉक में डीएम मंगला प्रसाद की ओर से दिए गए 10 बिंदुओं के निर्देश को पूरा कर दिया गया। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह मुन्ना और बीडीओ सौरभ पांडे ने नवीन पार्किंग स्थल का भी शुभारंभ किया। ब्लॉक में बताया कि पार्किंग स्थल, नवीन फर्नीचर, सीसीटीवी, मॉडल हाउस सहित सभी 10 बिंदु जो डीएम की ओर से निर्देश में दिए गए थे उन्हें पूरा कर दिया गया है। बताया गया कि ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक बनाने की तरफ काम किया गया है। ब्लॉक में हुए आलीशान सौंदर्य करण को देखकर सभी कर्मचारी प्रधान और बीडीसी सदस्य ने खुशी जाहिर की है। ब्लॉक प्रशासन ने बताया कि गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।