भजन संध्या में रात भर झूमे भक्त
Hardoi News - संडीला के जयपुरिया स्कूल में भजन संध्या और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भजनों ने भक्तिमय माहौल बनाया, जिसमें सूरज अवस्थी बैंड पार्टी के कलाकारों ने...

संडीला। क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल में भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। सूरज अवस्थी बैंड पार्टी के कलाकार अर्पित श्रीवास्तव व रिया श्रीवास्तव द्वारा गाये गए भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। अर्पित श्रीवास्तव ने राम नाम अति मीठा कोई गाले देख ले, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे से भजन सुनाया। रिया श्रीवास्तव द्वारा मेरे झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे सहित कई भजन सुनाए गए। विधान परिषद अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पीएन द्विवेदी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन सहित कार्यक्रम के आयोजक संचित अग्रवाल व अर्चित अग्रवाल, ऋषभ खन्ना, अभिमन्यु गुप्ता व स्थानीय भाजपा नेता, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।