वीरांगना दिवस पर होगी एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
हरदोई, संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं वार्षिक कार्ययोजना 20
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5 चल रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद की समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रत्येक विद्यालय से 10 सीनियर कुल 200 बालिकाओं के मध्य वीरांगना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हम में है दम अन्तर्गत- दौड़ (100 मी, 200 मी, 400 मी), लम्बीकूद, चक्का फेक, गोला फेक, रिले रेस (4×100 मी), रस्सा कस्सी, खो-खो, कबड्डी आदि खेल होंगे। इनका आयोजन 19 नवम्बर को प्रात: आछ बजे से राजकीय स्टेडियम सीतापुर रोड हरदोई में जिला क्रीड़ा अधिकारी के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि खेल-कूद की समस्त गतिविधियां सकुशल सम्पन्न कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।