Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBank Employee Dies in Collision with Private Bus in Sandila

बस की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत

Hardoi News - संडीला में बुधवार को बेनीगंज रोड पर मिलन गेस्ट हाउस के पास एक प्राइवेट बस की टक्कर से 30 वर्षीय बैंककर्मी शिवम मिश्रा की मौत हो गई। वह बाइक से बैंक लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 19 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत

संडीला। बेनीगंज रोड स्थित मिलन गेस्ट हाउस के पास बुधवार को प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। लखीपुरखीरी के फत्तेपुर मैगलगंज निवासी 30 वर्षीय शिवम मिश्रा संडीला में एक निजी बैंक संडीला में कार्यरत थे। बुधवार की दोपहर वह ग्राम फरेंदा से फिल्ड वर्क कर बाइक से बैंक आ रहे थे। बेनीगंज रोड स्थित मिलन गेस्ट हाउस के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे शिवम घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई धीरज मिश्र ने बताया कि अभी शादी नहीं हुई थी। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा है। नवंबर से बैंक में काम कर रहा था। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें