फुटबाल प्रदर्शनी मैच में टीम ए बनी विजेता
Hardoi News - संडीला के आईआर इंटर कॉलेज में उप्र फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। टीम ए ने टीम बी को 42-14 से हराया। आयोजन का शुभारंभ प्रीति त्रिवेदी और अजय शुक्ल ने...
संडीला। नगर के आईआर इण्टर कॉलेज में उप्र फुटबॉल एसोसिएशन ने ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल प्रदर्शनी मैच आयोजित किया। राजकीय बालिका विद्यालय संडीला की शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी और प्रधानाचार्य अजय शुक्ल ने शुभारंभ किया। विद्यालय की टीम ए में बीनू कुमार, रिशु, सलमान, मंजेश, अनमोल और अंश गुप्ता और टीम बी उमेश बाजपेई, रानू लोधी, शिवम यादव, प्रांशु, मोनिस अली और आदाब में मैच खेला गया। टीम ए जबरदस्त प्रदर्शन से 42-14 के अन्तर से विजेता बनी। अंपायर अक्षत यादव एवं आकाश पाल थे। टीमों और प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर डॉक्टर विभा सिंह एवं राजकीय विद्यालय बेगमगंज संडीला की प्रधानाचार्या नईमुसहर सिद्दीकी ने किया। आयोजन राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम पाल के मार्गदर्शन में किया गया। मंच संचालन रमाकांत शुक्ल ने किया। शिक्षक पूजा उपाध्याय, मृत्युंजय शुक्ल, मणिंद्र गुप्ता, राजाराम, यशवंत सिंह, इंद्रपाल, पंकज श्रीवास्तव, कमलेश शुक्ल, सत्येंद्र कुमार, राजकुमार, केपी सिंह, अभिषेक अस्थाना मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।