पुरानी पेंशन को लेकर संगठन ने बनाई रणनीति
माधौगंज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष डॉक्टर जैनुल ने पुरानी ओपीएस और नई यूपीएस पेंशन स्कीम के अंतर बताए। शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। नई ब्लॉक इकाई का गठन किया...
माधौगंज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर जैनुल ने मौजूद शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को पुरानी ओपीएस व नई यूपीएस पेंशन स्कीम के अंतर बताए। संघर्ष के बाद सफलता पर चर्चा की। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रान्तीय सलाहकार ओमप्रकाश कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर आशीष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनीत, जिला कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार ने शिक्षकों की समस्याओं व पेंशन विसंगति के बारे में जानकारी दी।
नई ब्लॉक इकाई का हुआ गठन
नई ब्लाक इकाई गठित कर प्रियतम सिंह को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुमार, संयोजिका आरती कनौजिया, महामंत्री सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष आर्यन वर्मा, आकाश कुमार, मुकेश कुमार, ब्लॉक मंत्री अंकित कुमार, शोभित कुमार, राधाकृष्ण, संगठन मंत्री कुलदीप कुमार, भूपेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार व संयुक्त मंत्री सुमनलता, मनोज प्रताप सिंह व बालकृष्ण कनौजिया को जिम्मेदारी सौंपी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।