Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsAspirational Block Sandila Achieves Top National Ranking in Hardoi

देश में हरदोई के संडीला ब्लॉक को मिली पहली रैंक

Hardoi News - हरदोई के आकांक्षी ब्लॉक संडीला को देश में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिली है। सफाई, नाली, शौचालय और शिक्षा के मापदंडों पर खरा उतरने के बाद यह उपलब्धि प्राप्त हुई। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने प्रशासनिक टीम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 24 Aug 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई। आकांक्षी ब्लॉक संडीला को संपूर्ण देश में सर्वश्रेष्ठ रैंक मिली है। सफाई, नाली, शौचालय, शिक्षा आदि विभिन्न विकास कार्य के मापदंड में खरा उतरने के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रशासनिक लगन और जन सहयोग के परिणाम स्वरुप जनपद के लिए एक गौरवशाली क्षण आया। शुक्रवार को देश के आकांक्षी जनपदों क़ी राष्ट्रीय स्तर पर रैकिंग जारी क़ी गयी। जनपद का आकांक्षी विकास खण्ड संडीला उत्तरी जोन में विभिन्न मानदण्डो पर सर्वश्रेष्ठ रहा। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनपद क़ी समस्त प्रशासनिक टीम व जनसहयोग को इस शानदार उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी प्रशासनिक टीम ने लगातार मेहनत की। आगे आने वाले समय में विकास खण्ड संडीला में विभिन्न मानकों पर शत प्रतिशत संतृप्तीकरण का लक्ष्य हासिल करेंगे। इस शानदार उपलब्धि के लिए जनपद को केन्द्र सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये प्राप्त होंगे, जिससे विकास गतिविधियों को बल मिलेगा और टीम अधिक उत्साह के साथ कार्य करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें