Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईASHA Workers Assault Man Over Commission Dispute in Hardoi

मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर आशा बहुओं ने युवक चप्पलों से पीटा

हरदोई में एक युवक की आशा बहुओं ने सरेआम पिटाई की। आरोप है कि युवक ने गर्भवती मरीज को गलत अस्पताल भेजा था और कमीशन मांग रहा था। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 21 Nov 2024 11:12 PM
share Share

हरदोई। मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने गुरुवार की शाम को आशा बहुओं ने एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। उसे थप्पड़ और चप्पलों से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया। टड़ियावां थानाक्षेत्र निवासी अंकित ने कुछ दिन पहले एक मरीज को लखनऊ रोड स्थित एक निजी अस्पताल से लखनऊ में भर्ती कराया था। गुरुवार को आशा बहू स्नेह लता, विनीता और सोनी ने अंकित को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल के गेट पर बुलाया। आरोप लगाया कि उन्होंने जिला महिला अस्पताल से एक गर्भवती को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा था, जबकि परिजनों ने मरीज को लखनऊ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं से अंकित ने उस मरीज को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में 70 हजार रुपये तय कर भर्ती कराया। इसी मामले में ये तीनों महिलाएं अंकित से खफा थीं। उसी का 30 हजार कमीशन मांग रही थीं। अंकित के विरोध करने पर चप्पल और थप्पड़ों से सरेआम पिटाई की। शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें