Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsArwal Quack Arrested for Unintentional Murder After Wrong Injection Leads to Patient s Death
गलत इलाज से मौत के मामले में आरोपित गिरफ्तार
Hardoi News - अरवल के मनोहरपुरवा गांव में 17 अप्रैल को कुसमा के पति रामभरोसे को झोलाछाप डॉक्टर संदीप कटियार ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर 19 सितंबर को संदीप और उसके सहयोगी गुड्डू...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 15 Jan 2025 11:18 PM
हरपालपुर। अरवल थानाक्षेत्र के मनोहरपुरवा मजरा चौसार गांव निवासी कुसमा ने न्यायालय में दी गई तहरीर बताया कि 17 अप्रैल को उसका पति रामभरोसे खांसी की दवा लेने चौंसार स्थित झोलाछाप सुनील उर्फ संदीप कटियार के क्लीनिक गए थे। वहां झोलाछाप और उसके सहयोगी गुड्डू त्रिपाठी ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे रामभरोसे की मौत हो गई थी। कोर्ट के आदेश पर 19 सितंबर को संदीप कटियर और गुड्डू त्रिपाठी पर गैर-इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को पुलिस ने सुनील उर्फ संदीप कटियार निवासी कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।