Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsApply scholarship application online by 31 October

31 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें छात्रवृति आवेदन

Hardoi News - जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि भारत सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति योजना संचालित है। नेशनल स्कालरशिप...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 Oct 2020 10:34 PM
share Share
Follow Us on
31 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें छात्रवृति आवेदन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि भारत सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति योजना संचालित है। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर शैक्षिक संस्थाओं के पंजीकरण व उनके केवाईसी सत्यापन हेतु अधिकांश संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किये हैं। अब इनको एक मौका और मिलेगा। छात्रवृत्ति हेतु अनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित कर दी गयी है।

उन्होंने शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए है कि जिन्होंने नेशनल स्कलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण तथा केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नही की है वह एनएसपी पोर्टल हेतु आईडी एवं पासवर्ड के लिए प्रार्थना पत्र, मान्यता प्रमाण पत्र, यू-डाइस कोड, छात्रवृत्ति हेतु संस्था द्वारा नामित नोडल अधिकारी की आईडी व पासपोर्ट साईज फोटो दें। संस्था की ई-मेल आईडी के साथ जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, हरदोई के पोर्टल पर संस्था का पंजीकरण तथा केवाईसी का सत्यापन कराएं। यदि छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रहेगा तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें