Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईAnna cattle roaming around the town due to Kanha Gaushala not being built

कान्हा गोशाला न बनने से कसबे में घूम रहे अन्ना पशु

िि

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 18 Feb 2020 06:59 PM
share Share

अक्सर राह चलते लोगों को दौड़ा लेते हैं मवेशी

आसपास खेतों में खड़ी फसल को चरकर पहुंचा रहे नुकसान

फोटो24: गोपामऊ कस्बा में इस तरह से मंडराते रहते हैं अन्ना मवेशियों के झुंड

गोपामऊ। हिन्दुस्तान संवाद

नगर में कान्हा गोशाला का कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा है। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। जिससे आवारा जानवरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हालांकि 15 जनवरी को गौशाला का निरीक्षण करने डीएम पुलकित खरे को आना था, लेकिन वो भी नहीं आए। फिलहाल बजट के अभाव में गोशाला निर्माण पर ब्रेक लगा है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नतीजा जीरो है।

कस्बा में अन्ना मवेशियों का झुंड़ आए दिन आपस में भिड़ता रहता है। इससे रास्ते से निकलने वालों का आना-जाना मुश्किल भरा रहता है। जिम्मेदारों की लापरवाही स्कूली बच्चों को भी दिक्कतें होती रहती हैं। कई बार समाजसेवियों ने जल्द गोशाला निर्माण की मांग की पर तेजी नहीं आई। लोग बताते हैं कि अगर गौशाला की बात की जाए तो अभी तक एक टीन शेड ही पड़ा है। इसके अलावा भूसा भंडार व कंपोस्टिंग वेल तैयार है।

अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि गौशाला का बजट एक करोड़ 64 लाख का है। जिसमें अभी तक 82 लाख रुपये ही प्रथम किस्त के रूप में प्राप्त हुआ है। फिर भी 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया गौशाला का टेंडर कमल वर्मा इंटरप्राइजेज के पास है। जिसकी प्रोपराइटर मालती देवी हैं। जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गयी है। इसी कारण कार्य रुका हुआ है। अधिशासी अधिकारी ने बताया पैसा आने पर दोबारा टेंडरिंग होगी। उसके बाद ही काम शुरू हो पायेगा। इसके लिये वह प्रयासरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें