कान्हा गौशाला न बनने से आजाद घूम रहे अन्ना पशु
हरदोई। कार्यालय संवाददाता नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को...
हरदोई। कार्यालय संवाददाता
नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अन्ना मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई कान्हा गौशाला योजना पटरी पर नहीं आ पा रही है। लाखों रुपये खर्च के बाद भी अधूरी पड़ी कान्हा गौशालाएं बेमतलब साबित हो रही हैं। नतीजन शहरी इलाके में ही दो हजार से ज्यादा अन्ना पशु कहर ढा रहे हैं।
बताते हैं कि कहीं पर दूसरी किश्त नहीं मिली तो कहीं ठेकेदारों की लापरवाही से काम कछुआ गति से चल रहा है। यही वजह है कि अन्ना पशुओं को इन गोशाला में रहने के लिए अभी स्थान नहीं मिल सका है। वर्ष 2020 तक कान्हा गोशाला का संचालन शुरू कराने का दावा किया गया था लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो सका है।
दो वर्ष बाद भी अधूरी पड़ी है कान्हा गौशाला
गोपामऊ। नगर पंचायत गोपामऊ लगभग दो वर्ष से कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी लागत 1 करोड़ 64 लाख रुपये प्रस्तावित है। कसबावासियों ने बताया कि इस गौशाला का कार्य पिछले वर्ष ही 90 प्रतिशत पूरा हो गया था। उसके बाद बजट के अभाव में कई महीने तक काम बंद रहा। इसके बाद कार्यदायी संस्था के एक अधिकारी की मृत्यु की वजह से इसका काम बन्द हो गया था।
गोपामऊ चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने बताया कि दोबारा टेंडर होने के बाद अब काम तेजी से चल रहा है। सिर्फ एक खड़ंजा और कुछ होलबन्द होना रह गये हैं। ये काम लगभग 15 से 20 दिन में पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया गौशाला से अन्ना पशुओं को रखा जायेगा। इससे किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
बेनीगंज। कसबे में बेनीगंज-प्रतापनगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास कन्हा गौशाला बन रही है। टीनशेड आदि का कार्य निर्माणाधीन है। फर्श का काम भी चल रहा है। इसकी क्षमता करीब 200 पशुओं को रखने की है। बजट आने में विलंब हुआ। जसवंत सिंह, विनोद यादव, कमल पाल आदि कस्बावासियों ने बताया कि अन्ना पशुओं का जबरदस्त आतंक है। आए दिन ये सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर विचरण करते हैं। कभी आसपास के खेतों में पहुंच जाते हैं तो कभी वहां से भगाए जाने पर नगर के अंदर घुस जाते हैं।
ईओ महेश प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि अब तेजी से काम चल रहा है। इसी साल गौशाला का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। अन्ना पशुओं की दिक्कत से शहरवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।