Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईAmrit Sarovar Scheme EO Inspects Pihani s Lakes for Timely Completion

अमृत सरोवरों के सौंदर्यीकरण में तेजी लाने के निर्देश

पिहानी में अमृत सरोवर योजना के तहत दो तालाबों का निरीक्षण करते हुए ईओ अमित कुमार सिंह ने ठेकेदारों को निर्देश दिए। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है, और बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 21 Oct 2024 06:23 PM
share Share

पिहानी। अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित कस्बे के दो तालाबों का स्थलीय निरीक्षण कर ईओ अमित कुमार सिंह ने तय समय में काम पूरा कराने के दिशा-निर्देश ठेकेदार को दिए। उन्होंने निरीक्षण करते हुए जरूरी सुझाव भी दिए। दरअसल कस्बे के परजाऊ तालाब व सिंह वाहिनी मंदिर स्थित तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत चयन होने के बाद दोनों तालाबों का तकरीबन ढाई करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण होना है। कछुआ गति से हुए कार्य के बाद बारिश के मौसम के चलते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया जो अभी तक शुरू नही हो सका है। सोमवार को ईओ अमित कुमार सिंह ने दोनो तालाबो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदारों को शीघ्र ही काम पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मोहल्ला नागर स्थित एक मीनार मस्जिद के पास होने वाले तालाब के सौंदर्यीकरण को भी ठेकेदार से जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबो पर इंटरलॉकिंग, पौधरोपण, विद्युतीकरण आदि का काम होना है। लेकिन इधर काफी बीत जाने के बाद परजाऊ तालाब पर अभी तक केवल खुदाई का कार्य और सिंह वाहिनी मंदिर तालाब पर सीढ़ियों का काम ही हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें