Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईAmbulance personnel strike begins amid Corona crisis

कोरोना संकट के बीच एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल शुरू

कोरोना महामारी के बीच जनपद में सरकार की अधिकांश 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिये मंगलवार दोपहर से थम गए। इसकी वजह है एम्बुलेंस कर्मियों की पगार न मिलना। उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 31 March 2020 10:09 PM
share Share

कोरोना महामारी के बीच जनपद में सरकार की अधिकांश 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिये मंगलवार दोपहर से थम गए। इसकी वजह है एम्बुलेंस कर्मियों की पगार न मिलना। उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण आन दोपहर बाद से 108 व 102 की आकस्मिक सेवाएं बंद कर दीं, जिससे लोग परेशान हैं।

एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सलिल अवस्थी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने हक व हितों की आवाज बुलंद की। कहा कि रुके हुए तीन माह के वेतन का इस समय भुगतान हो। 7 माह के पी0एफ0 की धनराशि खाते में जमा की जाए। कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाए। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा किट दें। इन मांगों पर ध्यान न दिये जाने के कारण आज दोपहर 12 बजे से जनपद की 108 व 102 व एएलएस एम्बुलेन्स सेवा बन्द की गई है।

बघौली, कछौना, कोथावाँ, बेहन्दर, भरावन में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी सण्डीला हरपालपुर, बिलग्राम, मल्लावां में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी माधौगंज, हरियावाँ, जहानीखेड़ा, गोपामऊ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी पिहानी पाली अनकपुर, टोडरपुर में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी शाहाबाद हरपालपुर, सवायजपुर, साण्डी टड़ियावाँ, सुरसा, अहिरोरी, बावन, बम्हनखेड़ा में संचालित एम्बुलेंस को जिला महिला चिकित्सालय में पर खड़ी कर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीवीके कम्पनी द्वारा दिये गये किसी भी इमरजेंसी कॉल का अनुपालन नहीं किया जायेगा। विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक या दो गाड़ियों को सेवा हेतु भेजा जायेगा। फिलहाल लॉकडाउन में एंबुलेंस का संचालन न होने पर जनपद की स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

एंबुलेंस के पदाधिकारियों से बात करने के बाद इनके विभाग के प्रमुख सचिव से भी वार्ता की गई है। इनकी मांगों के बारे में उनको अवगत करा दिया गया है। उधर से जैसे ही मैसेज आ जाएगा यह सभी लोग काम करना शुरू कर देंगे। फिलहाल संतोषजनक बात हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें