Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsAmbedkar Jayanti Celebrated with Seminar and Nutrition Week Closure in Hardoi

बाबा साहब जयंती पर रसखान प्रेक्षागृह में विचार गोष्ठी

Hardoi News - हरदोई में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा का समापन हुआ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 27 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब जयंती पर रसखान प्रेक्षागृह में विचार गोष्ठी

हरदोई। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रसखान प्रेक्षागृह में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा (8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025) का समापन भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बाल विकास परियोजना से जुड़ी उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन, विचारों और सामाजिक सुधारों पर चर्चा की गई। उनके देश हित में किए गए योगदान पर चर्चा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि डॉ. आंबेडकर ने दलितों, श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें