बहनोई पर पिता का खेत हड़पने और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा
सांडी में एक अविवाहित साली ने अपने पैरालिसिस ग्रस्त ससुर की हत्या का आरोप लगाया है। विष्णु को अपने घर लाने के बाद उनकी मौत हो गई, और साली ने कहा कि खेत का बैनामा कराने के बाद हत्या की गई। पुलिस ने शव...
सांडी। सेवा करने के लिए पैरालिसिस ग्रस्त ससुर को अपने घर लाने और खेत का बैनामा कराने के बाद हत्या कर देने का आरोप लगाकर अविवाहित साली ने हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। सुरसा थाने के गांव सर्रा निवासी विष्णु डेढ़ साल से पैरालिसिस से ग्रसित थे। कई साल पहले वह सर्रा की सम्पत्ति मृतक पुत्र राजू की पत्नी मोहिनी को सौंपकर मझिला थाने के गांव डिघिया स्थित अपनी ससुराल में पत्नी अंगारवती और अविवाहित बेटी मीसी के साथ रह रहे थे। डेढ़ महीने पहले थाने के गांव ककेड़ी निवासी बड़ी बेटी उमा के पति नवल किशोर सास-ससुर को अपने घर ले आए। शनिवार सुबह विष्णु की मौत हो गई।
इसके बाद मीसी ने बहन उमा, बहनोई नवल किशोर पर डिधिया स्थित 19 बीघा खेती अपने नाम बैनामा कराने के बाद पिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पीआरवी पुलिस को सूचना दी। एसओ छोटेलाल ने बताया विवाद होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।