Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईAllegations of Murder After Inheritance Paralysis-Stricken Father-in-Law Found Dead

बहनोई पर पिता का खेत हड़पने और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा

सांडी में एक अविवाहित साली ने अपने पैरालिसिस ग्रस्त ससुर की हत्या का आरोप लगाया है। विष्णु को अपने घर लाने के बाद उनकी मौत हो गई, और साली ने कहा कि खेत का बैनामा कराने के बाद हत्या की गई। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 05:10 PM
share Share

सांडी। सेवा करने के लिए पैरालिसिस ग्रस्त ससुर को अपने घर लाने और खेत का बैनामा कराने के बाद हत्या कर देने का आरोप लगाकर अविवाहित साली ने हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। सुरसा थाने के गांव सर्रा निवासी विष्णु डेढ़ साल से पैरालिसिस से ग्रसित थे। कई साल पहले वह सर्रा की सम्पत्ति मृतक पुत्र राजू की पत्नी मोहिनी को सौंपकर मझिला थाने के गांव डिघिया स्थित अपनी ससुराल में पत्नी अंगारवती और अविवाहित बेटी मीसी के साथ रह रहे थे। डेढ़ महीने पहले थाने के गांव ककेड़ी निवासी बड़ी बेटी उमा के पति नवल किशोर सास-ससुर को अपने घर ले आए। शनिवार सुबह विष्णु की मौत हो गई।

इसके बाद मीसी ने बहन उमा, बहनोई नवल किशोर पर डिधिया स्थित 19 बीघा खेती अपने नाम बैनामा कराने के बाद पिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पीआरवी पुलिस को सूचना दी। एसओ छोटेलाल ने बताया विवाद होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें