विधायक को बदनाम करने के आरोप में लिखाई रिपोर्ट
Hardoi News - हरदोई में संडीला विधायक अलका अर्कवंशी के खिलाफ बदनामी की सोशल मीडिया पोस्ट डालने का आरोप लगाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता रामनरेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि विधायक के विकास...

हरदोई, संवाददाता। संडीला कोतवाली में भाजपा की संडीला विधायक को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया में पोस्ट डालने का आरोप लगाकर रिपोर्ट लिखाई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव जलालपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता रामनरेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखाया है कि संडीला विधायक अलका अर्कवंशी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करा रही हैं। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से सुशांत मिश्रा निवासी गोंडवा थाना अतरौली क्षुब्ध है। उसने विधायक के चरित्र व उनकी छवि को लेकर सरकारी विकास कार्यों को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता है। जनता के बीच जाकर विधायक को बदनाम कर रहा है।
इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है। कोतवाल विजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।