Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोई52nd Shri Bal Ramleela Natya Kala Mandir Event Announced with Souvenir Release

बाल रामलीला की स्मारिका का हुआ विमोचन

श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर के 52 वें कार्यक्रम की घोषणा एक स्मारिका विमोचन के साथ हुई। यह कार्यक्रम दिलेरगंज स्थित आवास पर आयोजित किया गया। 30 सितंबर को शिव बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 24 Sep 2024 11:59 PM
share Share

श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर के 52 वें कार्यक्रम की घोषणा स्मारिका विमोचन के साथ की गई। संरक्षक अतुल गुप्ता के दिलेरगंज स्थित आवास पर श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की स्मारिका कीं विमोचन किया गया। मेला कमेटी के संरक्षक डॉ.मुरारी लाल गुप्त, नलिन गुप्त, अभय सिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता, महामंत्री बासु वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने बताया प्रथम बार श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक की ओर से स्मारिका का विमोचन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। 30 सितंबर को नगर के प्रमुख मार्गो से शिव बारात शोभा यात्रा गाजे बाजे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएगी। 15 अक्टूबर को समापन के मौके पर फैंसी ड्रेस कैटवॉक एवं डांस कंपटीशन होगा। इसमें स्टैंड अप कॉमेडियन, एंकर और एक्टर मुंबई अरशद खान मौजूद रहेंगे। श्री राधा रानी रामलीला व रासलीला मंडल ब्रज धाम महरौली वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा शाम सात बजे से लीलाओं का मंचन करेंगे। महिलाओं और पुरुष दर्शकों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें