Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोई37 Named in Road Blockade Incident After Postmortem in Beniganj

जाम लगाने पर 37 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में 3 अक्टूबर को शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने के मामले में 37 लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि नशे में धुत परिजनों ने सड़क पर हंगामा किया और यातायात बाधित किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 6 Oct 2024 11:11 PM
share Share

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन अक्टूबर को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने के मामले में 37 लोगों को नामजद करते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। आरोप है कि सड़क हादसे के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए बेवजह जाम लगाकर हंगामा किया। बेनीगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर अटिया निवासी श्याम जी अवस्थी व विजय अवस्थी ने कई जगह पर शराब पी। उसके बाद विजय बाइक से एक अक्टूबर की शाम करीब नौ बजे नशे की हालत में अहिरावां गांव स्थित सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उसे कोथावा सीएचसी ले जाया गया। वहां पर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने दो अक्टूबर को शव का पोस्टमार्टम कराया। पांच बजे परिजन शव लेकर अपने घर चले आए थे।

आरोप है कि अगले दिन तीन अक्टूबर को सुबह परिजन लकड़ी की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी मल्लावां से उसका रिश्तेदार हरिकृष्ण मिश्रा, टुर्रे शुक्ला ने कहा कि जलाने की जगह दफनाना चाहिए। कुछ देर बाद सड़क पर नशे में धुत लोगों ने शव को रोड पर रख कर जाम लगा दिया। हंगामा काफी देर तक किया। पुलिस के समझाने पर जाम खुलवाया जा सका था। इसी मामले में आरोपित अरुण अवस्थी ,महादेव अवस्थी, सुनील अवस्थी, मुरारी अवस्थी, धर्मेंद्र अवस्थी, दीपू, श्याम जी, अनुज अवस्थी, दीपक अवस्थी, अतुल अवस्थी, अरविंद अवस्थी, अंतेश अवस्थी, ब्रजकिशोर अवस्थी, प्रवीण अवस्थी, मोनू अवस्थी, भोले शंकर, राजेश अवस्थी, हरिशंकर, कुलदीप अवस्थी, शैलेंद्र कुमार, सुनील अवस्थी, जयराम, राजेश, अनूप, दौलत, सनतू, सूरज, गिरीश, शशि भूषण, अखिलेश शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अजय शुक्ला, उषा देवी, उमा देवी, पूजा अवस्थी, नन्ही, रिंकी, भूपेंद्र आदि को नाम जद करते हुए 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सड़क मार्ग पर अवरोध करके आने जाने वाले लोगों से हाथापाई, गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान तीन घंटा तक यातायात व्यवस्था बाधित रही थी। इसकी वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई थी। कोतवाल बृजेश राय ने बताया इस मामले में वीडियो और फोटो से आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें