36 लाख रुपये से बड़े पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
Hardoi News - हरदोई में आवास विकास कॉलोनी के बड़े पार्क का सौंदर्यीकरण 36 लाख रुपये से किया जाएगा। सांसद जयप्रकाश रावत और नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने समस्याओं का संज्ञान लिया है। पार्क की दशा सुधारने के लिए...

हरदोई। 36 लाख रुपये से आवास विकास कॉलोनी के बड़े पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। सांसद जयप्रकाश रावत और नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने समस्याओं का संज्ञान लेकर कदम उठाया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने बोले हरदोई अभियान के अंतर्गत खिलाड़ियों की समस्याओं को 11 जनवरी को प्रमुखता से उठाया था। कॉलोनी निवासी दूरसंचार मंत्रालय की समिति में नामित सदस्य राजपाल सिंह गौर ने बताया कि कॉलोनी की समस्याओं के साथ बड़ा पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रतिनिधि मंडल सांसद जयप्रकाश एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र से मिला था। पार्क की दशा संवारने को कहा गया था। ताकि खिलाड़ियों को राहत मिले।
सांसद और चेयरमैन की पहल पर 36 लाख रुपये से आवास विकास के बड़ा पार्क के सौंदर्यीकरण का खाका खींच लिया गया है। सांसद व नगर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि जनता की मांग पर बड़ा पार्क सौंदर्यीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी करवा ली गई है। अप्रैल माह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद खेलने व सुबह शाम टहलने के लिए उपयुक्त पार्क मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।