Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोई300 gram panchayats could not start payment till now

300 ग्राम पंचायते अब तक नहीं शुरू कर सकी भुगतान

केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि को खर्च करने में ग्राम पंचायतें सुस्ती दिखा रही हैं। तीन सैंकड़ा से अधिक ग्राम पंचायतों ने 15वें वित्त की धनराशि से न तो विकास कार्य करवाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 27 Oct 2020 10:32 PM
share Share

केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि को खर्च करने में ग्राम पंचायतें सुस्ती दिखा रही हैं। तीन सैंकड़ा से अधिक ग्राम पंचायतों ने 15वें वित्त की धनराशि से न तो विकास कार्य करवाए हैं, न ही श्रमिकों और सामग्री सप्लाई करने वाली फर्मों को भुगतान किया है। समीक्षा में सबसे पीछे रहने वाले एडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संतोषजनक जबाव न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सबसे खराब स्थिति पिहानी ब्लॉक की है, इस ब्लॉक की 51 ग्राम पंचायतों ने अब तक 15वें वित्त की धनराशि से कोई भुगतान नहीं किया है। इसी तरह सांडी ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतों ने, माधौगंज की 32 ग्राम पंचायतों ने, हरपालपुर व टोंडरपुर की 28 ग्राम पंचायतों ने, बिलग्राम की 22 व भरखनी की 21 ग्राम पंचायतों ने 15वें वित्त से अब तक भुगतान आरंभ नहीं किए हैं। डीपीआरओ गिरीश कुमार ने बताया संबधित ब्लॉक के एडीओ पंचायतों को दो दिन का समय देते हुए नोटिस का जबाव देने को कहा गया है।

राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि राज्य वित्त से संबधित ग्राम पंचायत के बैंक खाते में भेजी जाती है। बावन की एक, बिलग्राम की दो, हरपालपुर की दो, सांडी, सुरसा व टड़ियावां की एक एक ग्राम पंचायत अब तक राज्य वित्त की धनराशि का भी भुगतान नहीं कर पा रही हैं जो चिंताजनक है।

ग्राम पंचातयों के राज्य, चौदहवें व 15वें वित्त से आवंटित बजट को खर्च न कर पाने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायतों के बैंक खातों में धनराशि डंप पड़ी है और आम जनमानस सुविधाओं को मोहताज हैं। ऐसे में शासन से लेकर विभागीय जिम्मेदार सचिव व ग्राम प्रधानों के पेंच कस रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें