सण्डीला व गोपामऊ कस्बे में घर घर हुई 24 हजार लोगों की स्क्रीनिंग
Hardoi News - जिले के कस्बा सण्डीला व गोपामऊ में लोगों की 24 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है। यहां दूसरे दिन भी पूरी तरह से लॉक डाउन रहा। सुबह से ही पुलिस व पीएसी के जवान निगरानी करते रहे। ड्रोन कैमरे का...
जिले के कस्बा सण्डीला व गोपामऊ में लोगों की 24 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है। यहां दूसरे दिन भी पूरी तरह से लॉक डाउन रहा। सुबह से ही पुलिस व पीएसी के जवान निगरानी करते रहे। ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया। रविवार की सुबह जो भी घर से बाहर निकला उसकी लाठियों से पिटाई की गई।
सण्डीला में सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात रहे। स्वास्थ्य विभाग की 31 टीमों ने विभिन्न वार्डों में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग का काम किया। लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया। मेडिकल टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान वार्ड संख्या 2 में स्वास्थ्यकर्मी विमला देवी अचानक बेहोश होकर गिर गईं जिन्हें सभासद रवि चौधरी के सहयोग से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीएम,सीओ व कोतवाल लगातार मेडिकल टीमों का निरीक्षण करते रहे। कुल 3360 घरों को कवर किया गया। 19716 लोगों की स्क्रीनिंग हुई।
हर टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। वार्ड 13 में कई घरों के बाहर मेडिकल टीम पर पुष्प वर्षा की गई। एक नन्हीं बच्ची ने डॉ. मोहिनी को एक पेंटिंग भेंट की। वार्ड 14 में डॉक्टरों व पुलिस कर्मियों का लोगों ने माल्यार्पण किया। वार्ड 4 में अब्दुल कय्यूम कासमी ने इत्र की शीशियां भेंट कर उनका सम्मान किया। ईओ वीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पालिका की 12 सदस्यीय टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों को सेनेटाइज करने का काम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।