Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi News20-Year Imprisonment for Man Convicted of Raping 14-Year-Old Girl in Hardoi

बालिका से रेप में 20 साल की कैद

Hardoi News - हरदोई में अपर सत्र न्यायाधीश ने 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई। आरोपी बबलू ने 2017 में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। न्यायालय ने सबूतों के आधार पर सजा सुनाई और 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 27 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
बालिका से रेप में 20 साल की कैद

हरदोई। अपर सत्र न्यायाधीश मनमोहन सिंह की कोर्ट ने एक फैसले में 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई। साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। शासकीय अधिवक्ता कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि थाना टड़ियावा क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी बबलू उर्फ रामकिशोर ने 20 अक्तूबर 2017 की शाम छह बजे एक 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामले की रिपोर्ट बच्ची के नाना ने दर्ज कराई। कहा कि घटना के पहले उसकी नातिन खेत गई गई थी, जहां आरोपी मिला और उसने घटना को अंजाम दिया। न्यायाधीश ने अदालत के समक्ष पेश हुए सबूत के आधार पर और दोनों पक्षों को सुनकर आरोपी पर जुर्म साबित पाया और उसे सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर तीन माह की अतिरिक्त की सजा भुगतनी पड़ेगी। जुर्माना जमा होने पर संपूर्ण धन राशि पीड़िता को दिलाए जाने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें