Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hardoi Inspector beats him publicly angry youth hangs himself video going viral

दारोगा ने सरेआम की पिटाई, बेइज्जती से खफा युवक ने लगाई फांसी, वीडियो वायरल के बाद एसीपी को जांच

यूपी के हरदोई के एक दारोगा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा सरेआम एक युवक की पिटाई करता है। उसे कई थप्पड़ जड़ते दारोगा दिखाई दे रहा है। इस युवक ने कुछ दिनों बाद आत्महत्या कर ली थी। अब वीडियो वायरल हुआ तो उसकी पत्नी ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 14 Dec 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के हरदोई के एक दारोगा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा सरेआम एक युवक की पिटाई करता है। उसे कई थप्पड़ जड़ते दारोगा दिखाई दे रहा है। इस युवक ने कुछ दिनों बाद आत्महत्या कर ली थी। अब वीडियो वायरल हुआ तो उसकी पत्नी ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि दारोगा के सरेआम थप्पड़ मारने के कारण ही बेइज्जती के कारण आत्महत्या की है। पत्नी की शिकायत पर एसपी ने जांच का आदेश कर दिया है। एएसपी पश्चिमी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जाता है कि बिलग्राम थानाक्षेत्र के गांव लालपुर निवासी नीरज देवी का परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि 10 अक्तूबर को गांव वालों के सामने पुलिस उसके पति प्रवीण कुमार को पीटते हुए ले गई थी। फिर 15 नवंबर को थाने बुलाकर बेईज्जत किया था। इससे क्षुब्ध होकर 16 नवंबर को प्रवीण ने फांसी लगा ली थी।

शुक्रवार को युवक को पीटते हुए दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। इसमें दारोगा युवक को सरेआम थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि मृतक की पत्नी उनसे मिलने आई थी। 10 अक्टूबर का यह वीडियो है। 16 नवंबर को प्रवीण ने आत्महत्या कर ली। 13 दिसंबर को मृतक की पत्नी नीरजा देवी ने पुलिस के द्वारा परेशान करने पर आत्महत्या का आरोप लगाया है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी हर हाल पीड़ित को न्याय मिले ये उनकी प्राथमिकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें